Tuesday 13 June 2017

यदि आपको शूगर है तो जरुर पढ़ें यह लेख / Amazing Health and Diabetes Benefits of Jamun Fruit in hindi



जामुन एक ऐसा फल है जो ना सिर्फ खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिये भी बहुत फायदेमंद होता है l जामुन को jamun, plum, blackberry, जम्बुल जैसे अनेक नामों से जाना जाता है l

आइये देखते हैं जामुन के 5 बेहतरीन फायदे 

1.Diabetes control में बहुत फायदेमंद है जामुन / Best medicinal benefits of  jamun is its anti-diabetic properties. 

डायबिटीज में जामुन अत्यंत फायदेमंद है l इसके लिय सीजन में फल खाए जा सकते हैं l जामुन में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज लवण एवं anti oxident तत्व पाये जाते हैं l जामुन शुगर को कम करता है साथ ही शुगर में होने वाले लक्षणों जैसे पेशाब ज्यादा लगना, ज्यादा प्यास लगना और पेशाब की दुर्गंन्ध को दूर करता है l जामुन की गुठली का पावडर भी शुगर कन्ट्रोल में बहुत ही फायदे मंद होता है l


2.एनीमिया यानि खून की कमी को दूर करता है जामुन 

 Jamun to increase haemoglobin


जामुन में प्रचुर मात्रा में आयरन एवं विटामिन सी पाया जाता है  l जिससे खून की कमी दूर होती है, थकान एवं कमजोरी में आराम मिलता है l


3.immunitiy power को बढ़ाने में उपयोगी है जामुन


जामुन के सेवन से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढती है जिससे रोगों से बचाव होता है l जामुन में पाये जाने वाले तत्व immunity power को बढ़ाने में उपयोगी साबित होते है l

        
4.उच्च रक्तचाप ( High BP ) में फायदेमंद है जामुन


जामुन में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है  जिससे उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायता मिलती है l


5.मुंह की दुर्गन्ध को दूर करता है jamun -

जामुन के पत्तों के क्वाथ से गरारे करने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है और मुंह के छाले भी ठीक होते है l


जामुन खाने में सावधानी


1.जामुन एक बार में ज्यादा मात्रा में  ना खायें l      
2.भूखे पेट जामुन ना खायें ,
3.जामुन खाने के तुरंत बाद दूध ना पीयें l

यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगों से भी शेयर करें तथा comments box में अपनी problem लिख कर हमें sms करें या 9929627239 पर whatsapp करें l
हमें आशा है की यह लेख आपके लिय बहुत ही उपयोगी साबित होगा l
धन्यवाद l

Dr.Manoj Gupta
www.drmanojgupta.blogspot.com